मुंबई। रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वहीं, सिंगर राहुल वैद्य रनर अप रहे हैं। शो के होस्ट सलमान खान ने विजेता के नाम का ऐलान किया। ट्रॉफी के अलावा विनर रुबीना को 36 लाख रुपये की धनराशि भी इनाम के तौर पर दिया गया।
इस शानदार जीत पर रुबीना दिलैक को फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोग भी जमकर बधाइयां दे रहे हैं। वहीं, सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला समेत विकास गुप्ता और हिना खान ने भी रुबीना के शानदार खेल के लिए उनकी तारीफ की है।
पिछले सीजन यानी 13वें सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने रुबीना दिलैक की जीत की खुशी पर एक ट्वीट किया है। जिसमें एक्टर ने लिखा है,’बिग बॉस 14 का विनर बनने के लिए मुबारक हो रुबीना दिलैक’।
इस सीज़न में रूबीना दिलैक पहले ही दिन से बेहतरीन खेल खेलती नज़र आई थीं. उन्होंने घर में हर मुद्दे पर खुलकर अपनी आवाज़ बुलंद की थी और खेल के दौरान उनकी पर्सनेलिटी को देखकर ही उन्हें शुरु से ही काफी दमदार कंटेस्टेंट माना जा रहा था. वो किसी भी मुद्दे पर हिचकिचाए बिना अपनी बेबाक राय रखती थीं. यहां तक कि शुरुआती दौर में उन्होंने सलमान खान तक से पंगा ले लिया था।