EntertainmentTop News

बिग बॉस 18 : सारा खान ने पकड़ा अविनाश मिश्रा का पैर

मुंबई। बिग बॉस 18 के घर में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है. सारा खान बिग बॉस 18 के घर में बेकाबू हो गई हैं. इसी बीच सारा खान के पति अरफीन खान को एलिमिनेट कर दिया गया है. शनिवार के वार में अरफीन खान को घर से जाने के लिए बोल दिया गया. ऐसा होते ही सारा खान के सब्र का बांध टूटने वाला है. सारा खान बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के पैरों में गिरकर माफी मांगने वाली हैं. इस बात का सबूत बिग बॉस 18 का लेटेस्ट प्रोमो है. बिग बॉस 18 के प्रोमो में सारा खान फूटफूटकर रोती नजर आ रही हैं. पहले तो सारा खान ने अरफीन खान को अपने गले लगा लिया. जिसके बाद सारा खान अविनाश मिश्रा से माफी मांगती नजर आ रही हैं.

सारा कहती नजर आईं, तुम लोगों ने मुझे अच्छा बर्थडे गिफ्ट दिया है. अब तुम लोग क्यों नहीं हंसते.. अब सब लोग हंसों..सारा को परेशान होते देखकर रजत दलाल ने उनको गले लगा लिया. रजत दलाल प्रोमो में कहते नजर आ रहे हैं कि इन सब लोगों को मैं सबक सिखाने वाला हूं.. तुम परेशान मत हो.

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH