EntertainmentTop News

बिग बॉस 18 : चाहत पांडे की मां और ईशा सिंह की मम्मी के बीच छिड़ी जुबानी जंग

मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इस हफ्ते घर में कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए हैं। चाहत पांडे की मां और ईशा सिंह की मम्मी भी आई हैं। 2 जनवरी के एपिसोड में दोनों के बीच शालीन भनोट के नाम पर जुबानी जंग छिड़ने वाली है।

शो से कई हैरान और दिल को छू लेने वाले पल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, जब ईशा सिंह और चाहत पांडे की मां के बीच तीखी बहस देखने को मिली तो बिग बॉस के घर में जबरदस्त ड्रामा हुआ, जिससे घर में सभी के बीच तनाव बढ़ जाता है। अब हर तरफ ईशा सिंह और चाहत पांडे की मां की खतरनाक जुबानी जंग चर्चा हो रही है।

फैमिली वीक बना ड्रामा

‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट प्रोमो में ईशा और चाहत की मां झगड़ती नजर आईं। यह सब तब शुरू हुआ जब चाहत की मां ने ईशा और शालीन भनोट के रिश्ते के बारे में बात की, जिसमें एक वीडियो का भी जिक्र किया गया था। इसमें ईशा को शालीन की नई कार की आरती करते हुए दिखाया गया था। ये सुन ईशा की मां नाराज हो गईं। उन्होंने उसी वक्त अपनी नाराजगी जाहिर कर दी और कहा ‘पागल लोग. दूसरे को शो में गंदा कहना आता है अपने आप को अच्छा दिखाने के लिए।’ वह आगे कहती हैं, ‘जिसकी बेटी हो उनको कभी ऐसा नहीं बोलना चाहिए।’

बिग बॉस 18 में इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगी जंग

अब शो में सिर्फ 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, चूम दारंग, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर और चाहत पांडे हैं। बात दें कि ‘बिग बॉस 18’ ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा।

 

 

 

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH