बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बिहार की जनता के मतदान उत्साह की सराहना की और दूसरे चरण के प्रचार अभियान की रूपरेखा साझा की।
प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा, “बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल की है। दूसरे चरण में भी हर तरफ एनडीए की लहर दिखाई दे रही है। जनता-जनार्दन के इसी जोश के बीच कल दोपहर करीब 1:45 बजे औरंगाबाद तथा 3:30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का अवसर मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा दूसरे चरण की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।पहले चरण में 121 सीटों पर 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। एनडीए नेताओं ने इसे “विकास की जीत” बताया, जबकि महागठबंधन ने कहा कि असली तस्वीर परिणाम आने के बाद ही साफ होगी।
इस चरण में कई हॉट सीटों पर मुकाबला दिलचस्प रहा। राघोपुर से तेजस्वी यादव, महुआ से तेज प्रताप यादव और तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, अलीनगर से मैथिली ठाकुर बीजेपी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं।




