Top NewsUttar Pradesh

ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या

बिजनौर। यूपी के बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खलीफा में शनिवार रात पति-पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई। चाकू और पेंचकस से उनके शरीर पर ताबड़तोड़ हमले किए गए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। तिहरा हत्याकांड होने का पता चलते ही हड़कंप मच गया। एसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। तीनों के शव को पोस्टमार्टम पर भिजवा दिए गए हैं। साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

मिर्दगान स्थित खलीफा मोहल्ले में भूरा (50) परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में पत्नी उबैदा (45) और 5 बेटे हैं। इनमें से एक याकूब (18) भी था. शनिवार की रात रोजाना की तरह परिवार खाना खाकर घर में सो रहा था। पुलिस के अनुसार रात में किसी समय हमलावर घर में पहुंच गए। इसके बाद अलग-अलग कमरों में सो रहे पति-पति और याकूब को चाकू और पेंचकस से गोद डाला। गंभीर रूप से घायल होने के कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

रविवार की सुबह भूरा के घर का दरवाजा न खुलने पर पड़ोसी हैरान थे। उन्होंने एक रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद रिश्तेदार घर पर पहुंचे। कई बार आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो अंदर झांककर देखा। अंदर तीन लाशें पड़ी थीं। शोर मचने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने कहा कि मामले में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH