Top NewsUttar Pradesh

बिजनौर: 11 दिन से लापता दो छात्राओं का सुराग नहीं, परिजनों का पुलिस पर से भरोसा उठा

रिपोर्ट – महेंद्र सिंह – बिजनौर

बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र से लापता दो छात्राओं का 11 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। कक्षा 9 की नाबालिग हिंदू छात्रा और कक्षा 12 की मुस्लिम छात्रा एक साथ घर से निकलीं थीं। 9वीं की छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बड़ी छात्रा उसे बहला-फुसलाकर ले गई। पुलिस की 10 टीमें दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड और पंजाब में तलाश कर रही हैं, लेकिन अभी तक हर जांच बेनतीजा रही है।

लगातार असफलता के कारण मामला और उलझता जा रहा है। इधर 14 वर्षीय नाबालिग के परिवार का पुलिस से भरोसा भी टूटता दिखाई दे रहा है। परिजनों ने सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो जारी कर बच्ची से घर लौटने की गुहार लगाई है। इससे पहले परिवार और ग्रामीण चार दिन तक कोतवाली पर धरना दे चुके हैं।

जांच में सामने आया है कि दोनों छात्राएं पहले रिक्शा से चाहशीरी और फिर रोडवेज बस अड्डे गईं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनके संभावित बस रूट की पड़ताल कर रही है। उधर, मामले में सक्रिय भूमिका निभा रहे शिवसेना नेता वीर सिंह चौधरी ने भी छात्राओं की बरामदगी की मांग की। पुलिस ने स्थिति बिगड़ने की आशंका में उन्हें एहतियातन नजरबंद कर दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH