लखनऊ। उप्र का राजधानी लखनऊ में आज अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच द्वारा पसमांदा मुस्लिम जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा बीजेपी लगातर पसमांदा मुस्लिम समाज को जोड़ने के लिए कवायद कर रही है। केशव मौर्या ने कहा पसमांदा समाज के इस कार्यक्रम के बाद सपा बसपा और कांग्रेस के खेमे में खलबली मच गयी है। भाजपा में सबका साथ सबका विकास है। चुनाव में जिसने वोट दिया वह भी हमारा और जिसने नहीं दिया वह भी हमारा।
उन्होंने कहा पिछले सरकारों ने आपके समाज को क्या दिया? पसमांदा समाज को भाजपा ने सम्मान दिया है। पिछली सरकारों का मकसद होता था की वोट के लिए दंगा करवा दो। उन्होंने पूछा हमारे पसमंदा भाई बहनो को क्या हमारी सरकार में परेशान किया गया है? रोज कमाने वाले और रोज खाने वालों को दंगा से सबसे ज्यादा दिक्कत होती थी। वादा करता हूँ भाजपा शासन में आगे भी कभी दंगा नहीं होगा।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा हमारे और आपके बीच की दूरी समाप्त होनी चाहिए। शायराना अंदाज़ में कहा एक बार करवट बदल के तो देखो। बहुत से बूथ पर अब पसमांदा समाज के लोग जुड़ रहे हैं, समय लगेगा लेकिन आप भी हमें समझ जायेंगे। विपक्ष के बहकावे में आने के कारण ही आपने हमें वोट देने में देरी की लेकिन हमने कभी भी आपसे भेदभाव नहीं किया पसमांदा समाज के बच्चे मुख्य धारा से जुड़े यही मकसद है, देश द्रोहियो से बचने की जरुरत है।
पसमांदा समय का ज़ब हर जिले में सम्मलेन होगा तब देखना है की विपक्ष का क्या हाल होगा। आपने सब पर भरोसा किया अब भाजपा पर भी भरोसा कर के देखिये। हमारे और आपके बीच की दूरी समाप्त होनी चाहिए। असली ताकत पसमांदा मुस्लिम भाइयों की है। जिस दिन पसमांदा मुस्लिम समाज भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाना शुरु कर देगा, वह (विपक्षी) कटोरा लेकर भीख मांगते नजर आएंगे।
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, मदरसा शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद समेत राज्यमंत्री जसवंत सैनी और दानिश आज़ाद अंसारी भी मौजूद रहे।