मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से बीजेपी नेता और पूर्व विधायक संगीत सिंह सोम को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। उन्हें बांग्लादेशी नंबरों से लगातार धमकी भरे फोन कॉल और मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस संबंध में संगीत सोम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
संगीत सोम के मुताबिक, उनके व्हाट्सएप नंबर पर बांग्ला भाषा में धमकी भरे मैसेज और कॉल आए हैं। उन्होंने पुलिस को स्क्रीनशॉट भी सौंपे हैं, जिनमें एक मैसेज में लिखा है- “न्यूज चैनल के साथ तुम्हें भी बम से उड़ा दूंगा।” बीजेपी नेता का कहना है कि ये धमकियां उनके उस बयान के बाद मिलनी शुरू हुईं, जिसमें उन्होंने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने के बीसीसीआई के फैसले की सराहना की थी।
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर क्या बोले थे संगीत सोम?
बीसीसीआई द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिए जाने के बाद संगीत सोम ने कहा था, “BCCI ने जो निर्णय लिया है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह भारत के सभी हिंदुओं और सनातनियों की जीत है। 100 करोड़ सनातनियों की भावनाओं को समझते हुए BCCI ने सही फैसला लिया है। मुझे पूरा भरोसा था कि BCCI और भारत सरकार सनातनियों की भावनाओं का सम्मान करेगी।”
क्यों हुआ मुस्तफिजुर रहमान को बाहर?
गौरतलब है कि IPL 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, बाद में बीसीसीआई ने KKR को निर्देश दिया कि वे उन्हें टीम से रिलीज करें। इसके बाद KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया। इस फैसले के बाद बांग्लादेश में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं, और इसी पृष्ठभूमि में संगीत सोम को धमकियां मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।




