भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा से भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का कोरोना से निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद 5 फरवरी को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टर्स के मुताबिक, संक्रमण उनके फेफड़ों तक फैल गया था। बाद में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव भी आई, लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत देश और प्रदेश के कई नेताओं ने चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘खंडवा से लोकसभा सांसद के निधन से दुखी हूं संसद की कार्यवाही व राज्य में पार्टी के सशक्तिकरण को लेकर किए गए प्रयासों में उनके योगदान को याद किया जाएगा। उनके परिजनों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’
वहीँ, शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गये। हमारे सब प्रयास विफल हुए।
नंदू भैया के रूप में बीजेपी ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया। मैं व्यथित हूं। नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।