नई दिल्ली। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। दिल्ली बीजेपी के ट्विटर हैंडल से बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेव जी के निर्देशानुसार श्री कपिल मिश्रा को भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिल्ली भाजपा ने ट्विटर हैंडल से नियुक्ति वाला आदेश भी शेयर किया है।
दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और वीरेन्द्र सचदेवा का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा, “एक छोटे से कार्यकर्ता को इस प्रकार स्नेह पूर्ण अपनाना केवल भाजपा में ही संभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अत्यंत आभार। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार इस ज़िम्मेदारी के योग्य मुझे समझने के लिए । गृह मंत्री अमित शाह का आभार जिनके मार्गदर्शन में दिल्ली बड़े परिवर्तन की ओर। दिल्ली के अध्यक्ष और मेरे बड़े भाई वीरेन्द्र सचदेवा का आभार जिन्होंने मुझे अपनी टीम का सदस्य बनाने योग्य समझा।
” आपको बता दें कि, एक जमाने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास के करीबी रह चुके कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी के विधायक और केजरीवाल सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। बाद में अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कपिल मिश्रा भाजपा में शामिल हो गए थे। कई वर्षों से भाजपा नेता के तौर पर कपिल मिश्रा लगातार केजरीवाल सरकार के खिलाफ हमलावर रहे हैं।