City NewsUttar Pradesh

बीजेपी विधायक अरविन्द गिरी का हार्ट अटैक से निधन, लगातार पांच बार के थे विधायक

लखनऊ। यूपी के सीतापुर में बीजेपी विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। लखीमपुर खीरी से लखनऊ जाते समय एमएलए अरविंद गिरी की एकाएक रास्ते में तबीयत खराब हो गई थी। उन्हे इलाज के लिए हिंद अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक बीजेपी एमएलए अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से मौत होना बताया जा रहा है।

अरविंद गिरी लखीमपुर खीरी जनपद के गोला गोकरण नाथ विधानसभा से बीजेपी के एमएलए थे। वह लगातार पांच बार के विधायक थे। बीजेपी एमएलए अरविंद गिरी की मौत की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी डीएम अनुज सिंह एसपी घुले सुशील चंद्रभान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी हुजूम हिंद अस्पताल पहुंच गया।

बीजेपी एमएलए अरविंद गिरी का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को उनके पैतृक आवास गोला ले जाया जाएगा। वहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गोला के बीजेपी विधायक अरविंद गिरी की मौत को लेकर लखनऊ से कई वरिष्ठ नेताओं के सीतापुर आने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। वहीं जिला प्रशासन बीजेपी एमएलए अरविंद गिरी के शव का पोस्टमार्टम कराने में जुट गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH