देवरिया। देवरिया में खुले में मांस बेचने का मुद्दा गर्मा गया है। इसको लेकर बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने डीएम को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा कि अगर इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो हम और हमारे कार्यकर्ता सड़क पर उतर आएंगे और बिस्की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
उन्होंने कहा कि ये प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सावन शुरू होने से पहले अवैध बूचड़खाने में खुले में मांस बिकता न दिखे। क्योंकि हमारे लिए ये महीना पवित्र माना जाता है। अगर कोई घटना घाट जाती है तो प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है।
जब रेल के माध्यम से जनपद में आने वाले अतिथि रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते हैं तो दुर्गन्ध व खुले में मांस बिक्री की वजह से उनके ज़ेहन में जनपद की बेहद ख़राब छवि बनती है। जब माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने खुले में मांस और अवैध बूचड़खाना पर रोक लगा दी है तो कैसे प्रशासन ऐसे लोगो पर नकेल नहीं कस रहा है।
भाजपा विधायक की इस चिट्ठी के बारे में दुकानदारों से भी बात की गई। उन्होंने बताया कि हम लोगों को पता है कि विधायक जी ने दुकानों को बंद कराने के लिए चिट्ठी लिखी है लेकिन हम लोग अपनी रोज़ी रोटी कमाने कहां जाएं।