National

अंबाला से बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया का निधन, चंडीगढ़ पीजीआई में थे भर्ती

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और अंबाला से भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया निधन हो गया है। रतन लाल कटारिया पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ स्‍थ‍ित पीजीआई अस्‍पताल में भर्ती थे। बुधवार को उनसे म‍िलने हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्‍लब देव भी गए थे। उनके निधन के बाद से प्रदेश के उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।

हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और अंबाला से सांसद श्री रतन लाल कटारिया जी के निधन से मन अत्यंत दुःखी है। समाज के हित और हरियाणा के लोगों की उन्नति के लिए उन्होंने हमेशा संसद में आवाज उठाई। उनका चले जाना राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें।

कटार‍िया प‍िछले 50 सालों से आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में जाने जाते रहे हैं और हरिजन कल्याण निगम के अध्यक्ष और गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। जानकारी के मुताब‍िक रतन लाल कटारिया का जन्‍म 19 दिसंबर 1951 को हरियाणा के यमुनानगर जिले के संधली गाँव में हुआ. उनके एक बेटी और दो बेटे हैं. उन्‍होंने कुरूक्षेत्र व‍िश्‍वव‍िद्यालय से बीए ऑनर्स और राजनीत‍िज्ञ व‍िज्ञान में मास्‍टर ड‍िग्री के साथ-साथ एलएलबी भी की थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH