NationalTop News

संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान

नई दिल्ली। संसद में आज हुई धक्कामुक्की की घटना पर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने पूरी घटना के बारे में इंडिया टीवी से बात की। उन्होंने बताया कि कैसे धक्कामुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हुए। मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसद बीजेपी जहां प्रदर्शन कर रही थी वहां पहुंच गए और सांसदों को धक्का देने लगे।

बीजेपी सांसदों के बीच राहुल पहुंचे और धक्का दिया

मनोज तिवारी ने बताया कि बीजेपी के सांसद भी प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस की टीम भी प्रदर्शन कर रही थी। उनका प्रदर्शन बीजेपी के प्रदर्शन की जगह से थोड़ी दूरी पर हो रहा था। इसी बीच राहुल गांधी और उनके साथ प्रदर्शन कर रहे सांसद बीजेपी के सांसदों की ओर बढ़े। जहां बीजेपी के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे वहां पहुंच गए। वे प्रदर्शन कर रहे सांसदों के बीच से घुसकर अंदर जाने की कोशिश करने लगे। जबकि अगल-बगल जगह खाली थी और वे वहां से भी संसद के अंदर दाखिल हो सकते थे। लेकिन उन्होंने बीजेपी सांसदों को धक्का दिया। राहुल गांधी और उनकी टीम की जिद थी कि नहीं आप हटो हम यहीं से अंदर घुसेंगे। उसी दौरान राहुल गांधी ने मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को धक्का मारा। इस घटना में दोनों सांसद घायल हो गए।

सारंगी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती

दरअसल, बाबासाहेब आंबेडकर के मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और इस दौरान उनकी कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी हुई। बीजेपी का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्कामुक्की की जिस वजह से उसके एमपी प्रताप सारंगी चोटिल हुए। सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें और अन्य विपक्षी सदस्यों को संसद भवन में जाने से रोका और धक्कामुक्की की।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH