NationalTop News

हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार को दिल्ली स्थित उनके आवास पर सांसद का शव फंदे से लटका हुआ मिला।

सूचना मिलते ही पुलिस ने उनके आवास पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सांसद ने अचानक यह कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उन्हें सुबह तकरीबन 8.30 बजे सूचना मिली कि आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट (एमपी फ्लैट) में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली है।

मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो सांसद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। उनके निधन के कारण आज (बुधवार) होने वाली भाजपा संसदीय दल की बैठक रद्द कर दी गई है। पीएम मोदी ने सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH