Top NewsUttar Pradesh

गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो लोगों की मौत, तीन घायल

गोंडा। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर बाजार से सटे बेलसर डीहा गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया था। इस विस्फोट में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि फैक्ट्री संचालक‌ समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हुए थे। घायलों को लखनऊ के केजीएमसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

छानबीन में पता चला था कि पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी। इसके लिए किसी तरह का लाइसेंस नहीं लिया गया था। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला था कि गांव का रहने वाला इशहाक एक खंडहरनुमा मकान को किराए पर लेकर इस कारोबार को कई वर्षों से चला रहा था।

एसपी विनीत जायसवाल ने तीन पुलिस वालों को किया निलंबित

पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में एसपी विनीत जायसवाल ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। रगड़गंज चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, बीट आरक्षी गौरव मिश्र व कृष्णदेव निलंबित किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य कई पुलिस कर्मी भी एसपी के निशाने पर हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH