CrimeRegionalUttar Pradeshमुख्य समाचार

शामली में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, एक युवक की गोली मारकर हत्या, जांच जारी

शामलीः उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दो गुटों में झगड़ा हो गया। धीरे-धीरे कर झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों गुटों में जबरदस्त तरीके से मारपीट होने लगी। इसी दौरान एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों के उपर गोली चला दी। जिस वजह से उसकी मौक पर ही मौत हो गई। इस हत्याकांड की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, शामली जिले के आदर्श मंडी थाना इलाके के कस्बा बनत के मोहल्ला इनामपुरा में दो पक्षों में मंगलवार रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बुधवार सुबह फिर दोनों पक्ष भिड़ गए, इस दौरान मुस्तफा नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुटी है।

=>
=>
loading...