Entertainment

बॉलीवुड का ये एक्टर कोरोना संक्रमित निकलने पर हुआ हैरान, कही ये बात

मुंबई। बॉलीवुड के एक और अभिनेता कोरोना की चपेट में आ गये हैं। बुधवार को आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय ने खुद के साथ-साथ उनकी बहन और बहनोई की भी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना सोशल मीडिया पर दी।

उन्होंने बताया है कि किस तरह ब्रेन स्ट्रोक से ठीक होकर वापस आने के बाद वो क्वारंटाइन में ही बने हुए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में ‘कोविड स्टोरी’ शेयर की है। इसके साथ ही ये सवाल भी किया है कि काफी समय तक घर पर ही रहने और कोई लक्षण ना दिखने के बाद वो वायरस के संपर्क में कैसे आए? राहुल ने ये भी शेयर किया है कि अब तक उन्होंने कई बार कोविड-19 टेस्ट करवा लिया है।

आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि वे, उनकी बहन प्रियंका और बहनोई कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं, वह भी तब जब वे लगातार लम्बे समय से घर पर ही हैं। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में राहुल रॉय को लद्दाख में ‘एलएसी’ की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद से वे लगातार रिकवरी मोड पर हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH