मुंबई। भारत में 2024 में सबसे ज़्यादा इनकम टैक्स देने वाले सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में अभिनेता शाहरुख खान सबसे ऊपर हैं। फॉर्च्यून इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख़ ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है। शाहरुख खान के बाद थालपति विजय, सलमान खान और अमिताभ बच्चन के नाम हैं। वहीं खिलाड़ियों की बात करें तो भारत में सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटी क्रिकेटर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 66 करोड़ रुपये का टैक्स दिया है।
सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले टॉप 10 सेलेब्स में कौन-कौन हैं?
अजय देवगन ने 42 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया, जबकि रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपए का टैक्स अदा किया। अजय देवगन ने इस साल फिल्म ‘शैतान’ और ‘मैदान’ में नजर आ चुके हैं। वहीं क्रिकेटर एमएस धोनी 38 करोड़ रुपए के टैक्स भुगतान के साथ सातवें स्थान पर हैं। नौवें और दसवें स्थान पर ‘फाइटर’ अभिनेता ऋतिक रोशन और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 28 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है।
2022 में ‘सम्मान पत्र’ पाने वाले अक्षय इस बार शीर्ष 20 में भी नहीं
आश्चर्यजनक रूप से अभिनेता अक्षय कुमार का नाम शीर्ष 20 आयकरदाताओं में नहीं है, जिन्हें 2022 में सबसे ज्यादा आयकर भरने के लिए आयकर विभाग ने ‘सम्मान पत्र’ दिया था। फॉच्र्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024 में आयकर भरने वाली दस शीर्ष हस्तियों में सात फिल्मों से, जबकि तीन क्रिकेट से हैं।