EntertainmentRegional

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर व कोरोना के कारण लगे लाकडाउन में गरीबों की मदद कर सबके चहेते बने सोन सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल हो गई है। हाल ही में मालविका सूद की नवजोत सिंह सिद्धू के साथ एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें सोनू सूद भी दिखाई दे रहे थे।

मालविका सूद ने कहा कि फिलहाल वे पार्टी की प्राथमिक सदस्य बनी हैं। काफी समय से लोग उनसे पूछ रहे थे कि वे किस पार्टी के साथ जाएंगी। यह जवाब आज लोगों को मिल गया है।

मालविका के कांग्रेस में शामिल होने की औपचारिक घोषणा के बाद शाम को कांग्रेस नेता व जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन इन्द्रजीत सिंह बीड़ चडि़क व रवि पंडित आदि कांग्रेस नेताओं के साथ उनका मुंह मीठा करवाया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH