नई दिल्ली। पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन का गेंदबाजी एक्शन एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। बता दें कि जनवरी में बिग बैश लीग के दौरान अम्पायरों ने उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की थी जिसके बाद उनके गेंदबाजी करने पर बैन लग गया था। हालांकि बाद में उन्हें गेंदबाजी करने के लिए हरी झंडी मिल गई थी। अब एक बार फिर उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर उंगली उठ रही है।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस इस समय इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड लीग में खेल रहे हैं। हसनैन की एक गेंद पर आउट होने के बाद उन्होंने गेंदबाज के एक्शन की नकल की और ये बताने की कोशिश की कि जैसे हसनैन चेकिंग कर रहे हों। हालांकि, अच्छी बात ये है कि उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा।
दरअसल, साउथर्न ब्रेव के लिए द हंड्रेड लीग में खेल रहे मार्कस स्टोइनिस को 142kmph की रफ्तार से फेंकी गई एक शॉर्ट बॉल पर पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने आउट कर दिया था। आउट होने के बाद जब वे डगआउट में लौट रहे थे तो पाकिस्तानी गेंदबाज के बॉलिंग एक्शन पर आरोप लगाते हुए दिखाई दिए थे।
हालांकि, द हंड्रेड के इस मैच के दौरान मोहम्मद हसनैन के एक्शन की लीगलिटी पर सवाल उठाने वाले मार्कस स्टोइनिस को औपचारिक रूप से कोई सजा नहीं दी जाएगी। क्रिकइंफो की मानें तो आउट होकर जाते हुए स्टोइनिस ने हसनैन के बॉलिंग एक्शन की नकल की थी। इस वजह से मैच रेफरी ने उनको बुलाया था।