City NewsRegionalUttar Pradesh

इंसानियत शर्मसार, लड़कों ने कुत्ते को फांसी लगाकर मारा, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। यूपी के गाजियाबाद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवकों ने एक कुत्ते को फांसी का फंदा लगाकर मार डाला। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद आनन फानन में पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवकों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। इस वीडियो में दो शख्स एक कुत्ते को फांसी के फंदे पर लटकाए हुए दिख रहे हैं। साथ ही अपने अपने हाथों में रस्सी का एक एक सिरा भी पकड़ा हुआ है। जिसे दोनों अपनी ओर पूरी ताकत से खींच रहे हैं। ताकि कुत्ते का दम घुट जाए।

फिलहाल पुलिस की जांच में यह पता चला है की यह मामला ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के इलाइचीपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल है वह लगभग तीन महीने पुराना है। वहीं मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। वह किसी से भी इस मामले में बात नहीं करना चाहते। ग्रामीण बताते हैं कि जिस कुत्ते का वीडियो अब वायरल हुआ है। वह लगभग तीन महीने पुराना है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH