लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो सगी नाबालिग बहनों की रेप के बाद हत्या के मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है। ब्रजेश पाठक ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिससे आने वाले समय में ऐसे अपराधों के बारे में सोचने वालों की रूह कांप जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। योगी सरकार में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस है। उन्होंने कहा कि कानून के तहत इन सभी अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी कि इनकी रूह कांप जाएगी। ऐसा अपराध करने के बारे में सोचने वाले भी कांप उठेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार मामले पर नजर रखे हुए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार मामले को फास्ट्रैक कोर्ट में लेकर जाएगी। जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी।
लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग सगी बहनों की रेप के बाद ह्त्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने दोनों बहनों के शवों को पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल के मुआयने के बाद आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के तुरंत बाद डायल 112 के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे थे। आईजी ने बताया कि दोनों किशोरियों एक ही दुप्पटे के फंदे से लटकती हुई पाई गई। दोनों के शरीर पर जाहिराना तौर पर कोई चोटों के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
परिजनों के मुताबिक बुधवार शाम चारों लड़कों ने दो नाबालिग लड़कियों को उनके घर से किडनैप किया और जब परिजनों ने लड़कियों की तलाश की तो करीब चालीस मिनट बाद उन्हें दोनों लड़कियों के शव पेड़ से लटके हुए मिले। पुलिस ने लड़कियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर निघासन थाने में पोक्सो,रेप,हत्या समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले पुलिस पर पंचनामा ठीक से न करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कई घंटे तक रास्ता जाम किया। इस वारदात की खबर मिलते ही लखीमपुर से लेकर लखनऊ तक प्रशासन हरकत में आ गया। वारदात के ठीक बाद यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने भरोसा दिलाया कि इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा।