BusinessScience & Tech.मुख्य समाचार

जियो के लिए मुसीबत बना बीएसएनएल का नया प्री-पेड प्लान, जानिए क्या है खास

लखनऊः वैसे तो सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL की हालत जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के मुकाबले बहुत ही खराब है, लेकिन BSNL की एक पहचान है कम कीमत में ज्यादा फायदे और यह पहचान आज भी बरकरार है। BSNL की सेवाएं यदि थोड़ी दुरूस्त हो जाएं तो अधिकतर लोग BSNL का दामन थाम लेंगे।
BSNL के यूजर्स को आज पांच साल बाद भी 4जी का इंतजार है, हालांकि कंपनी की 3जी सेवाएं सभी सर्किल में हैं, जहां ग्राहकों को अच्छी सेवाएं मिल रही हैं। BSNL के पास एक ऐसा प्री-पेड प्लान है जो जियो एक प्लान को कड़ी टक्कर देता है। आइए जानते हैं BSNL के इस खास प्लान के बारे में…

Jio का 499 रुपये वाला प्लान

सबसे पहले जियो के 499 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं। जियो के इस प्लान के साथ 56 दिनों की वैधता मिलती है और इस प्लान में हर रोज 1.5GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलचे हैं। जियो के इस प्लान में कुल 84GB डाटा मिलता है। इस प्लान के साथ आपको जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। आइए जानते हैं अब बीएसएनएल के प्लान के बारे में.

BSNL का 499 रुपये का प्लान

जियो के प्लान के फायदे के बारे में तो आपको पता चल गया। अब BSNL के इसी कीमत यानी 499 रुपये वाले प्लान के बारे में जानते हैं। BSNL के इस प्लान में रोज 2GB डाटा मिलता है और इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी जियो की तरह रोज 100 SMS मिलते हैं।

=>
=>
loading...