जेवरः सूबे की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली जेवर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र डाढा ने आज जेवर विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर कैम्पेन कर ताल ठोकी। जेवर विधानसभा बीएसपी की परंपरागत सीट रही है। 80 हजार से ज्यादा दलित वोट वाली सीट और गुज्जर बिरादरी का गड़जोड बसपा की सबसे बड़ी ताकत है।
2017 के चुनाव में मोदी लहर में पहली बार जेवर पर कमल खिला, लेकिन इंटरनेशन हवाई अड्डे के शिलान्यास के बाद इस सीट पर बासपा फिर से कब्जा जमाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। जेवर में हवाई अड्डे के लिए किए गए जमीन अधिग्रण का सही मुआवजा और युवाओं के लिए रोजगार बसपा के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है।
=>
=>
loading...