आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बाइक सवार बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम से वहां से भाग निकले। मृतक बसपा नेता का नाम कलामुद्दीन है। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब वह अपनी एसयूवी से घर के सामने उतरे थे।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कलामुद्दीन निजामाबाद विधान सभा से बसपा के टिकट पर दो बार चुनाव लड़े थे। कलामुद्दीन को सोमवार की शाम एक बाइक सवार दो लोगों ने गाड़ी रोककर बात करने लगे। इसी दौरान उनमें से एक बदमाश ने बसपा नेता पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया। गोली लगते ही वो जमीन पर गिर पड़े।
वारदात के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना का कारण पुरानी रंजिश बता रही है। स्थानीय लोग इसे पंचायत चुनाव से भी जोड़ रहे हैं।