बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार (25 सितंबर) को बड़ी कार्रवाई हुई। सराय जगना गांव में सरकारी जमीन पर बने 23 मकानों पर ‘यूपी सरकार’ का बुलडोजर चला। भारी पुलिस बल के साथ मिलकर जिला प्रशासन ने ग्रामीणों के मकानों को जमींदोज कर दिया।
जानें पूरा मामला
फखरपुर विकासखंड में स्थित सराय जगना गांव में खलिहान और रास्ते की जमीन पर गांव के लोगों ने कब्जा कर लिया था। किसी ने पक्का तो किसी ने फूस की झोपड़ी बना ली थी। दो साल पहले दो पक्षों में रास्ते की जमीन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाईकोर्ट तक जा पहुंचा। इसी बीच जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि जिस जमीन को लेकर दो पक्ष लड़ रहे हैं वो तो सरकारी जमीन है।
हाई कोर्ट ने दिया आदेश
हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को जिला प्रशासन ने 23 घरों को बुलडोजर से जमींदोज कर सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया। बता दें कि सभी घर 40 साल पहले बने थे, जिनमें 100 से अधिक लोगों का परिवार रहता था। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया। उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर 23 अवैध निर्माण को ढहाया गया है। पहले इनको नोटिस दिया गया था।