नई दिल्ली। देश की दिग्गज होमग्रोन ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के मुताबिक़ वह साल 2025 तक मार्केट में 10 नये बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEVs) लांच करेगी। आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ भारत के लिए ही तैयार किया जाएगी। मौजूदा समय कंपनी Tata Nexon EV को भारतीय मार्केट में बेच रही है। ये कार बेहद ही किफायती होने के साथ ही सिंगल चार्ज में अच्छी-खासी रेंज भी देने में सक्षम है।
कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि इस कदम का मकसद बिजनेस मॉडल को और टिकाऊ बनाना है। टाटा मोटर्स हरित वाहनों के अपने पोर्टफोलियो के लिए आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भारत के साथ-साथ यूरोप में भी सेल और बैटरी निर्माण में कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की तलाश में है।
आपको बता दें कि ऑटोमेकर ने पिछले साल लॉन्च होने के बाद से नेक्सन ईवी की 4,000 से अधिक इकाइयां बेची हैं। इससे साफ़ है कि भारत में कंपनी की इलेक्ट्रिक कार को काफी पसंद किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक कार की डिमांड तेजी से बढ़ती हुई देखकर कंपनी ने देश में अपने इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो को बढ़ाने का फैसला किया है।