BusinessGadgetsScience & Tech.

अप्रैल से बढ़ जाएंगे इस कंपनियों के कारों के दाम

नई दिल्ली। अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं तो आने वाले समय में इसके लिए आपको ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ सकती है। हाल ही में देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में अप्रैल से वृद्धि की घोषणा की थी। कंपनी इस कीमत वृद्धि के पीछे रॉ मटेरियल का महंगा होना बता रही है। कई मीडिया रिपोर्ट में कम से कम 34,000 रुपये तक की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है।

वहीं अब मारुती के बाद टोयोटा ने भी अपनी कार की कीमतों में वृद्धि का एलान कर दिया है। टोयोटा की तरफ से एक बयान में कहा गया कि कंपनी एक अप्रैल, 2021 से अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। कंपनी की मानें तो लागत बढ़ने की वजह से कारों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।

कंपनी ने कहा, ”ऐसे मुश्किल वक्त में हमारी कोशिश रही हम आंतरिक उपायों से लागत का असर सह लें। ऐसे में बेहद छोटा हिस्सा कीमतों में वृद्धि के रूप में व्यवस्थित किया जा रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH