BusinessGadgetsScience & Tech.ऑटोमोबाइल्स

रॉयल एनफील्ड ने 2,36,966 मोटरसाइकिल मंगाई वापस, ये है कारण

नई दिल्ली। एक बड़े घटनाक्रम के तहत कॉयल में खराबी के कारण दोपहिया बाइक्स बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बुधवार को स्वेच्छा से क्लासिक, बुलेट और मीटिओर मॉडल की 2,36,966 मोटरसाइकिलों को इग्नीशन कॉयल में खराबी के कारण वापस मंगा लिया है।

कंपनी के अनुसार, इग्निशन कॉयल में खराबी के कारण मिसफायरिंग हो सकती है, वाहन का प्रदर्शन कम हो सकता है और दुर्लभ मामलों में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है।

वापस बुलाई जाने वाली बाइक्स का निर्माण दिसंबर 2020 और अप्रैल 2021 के बीच किया गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH