नई दिल्ली। पिछले साल रिलायंस जिओ के एक लोकप्रिय प्रीपेड प्लान के बंद होने से लाखों यूसर्स नाराज़ हुए थे। जिओ ने अपना 98 रुपयों वाला प्रीपेड प्लान पिछले साल लाकडाउन में ख़त्म कर दिया था जिसके चलते यूसर्स काफी निराश हुए थे हालांकि जिओ ने इस पसंदीदा पैक को वापस लाने का फैसला किया है। 98 रुपयों वाले पैक की लोकप्रियता का कारण था इसका बेहद सस्ता होना। इस पैक के लागू होने के बाद यूसर्स 28 दिनों के लिए हर रोज़ 1.5 जीबी डाटा का लुत्फ़ उठा सकेंगे। हालांकि इस पैक के आने के बाद जिओ ने अपना 129 वाला पैक बंद कर दिया है जिसमे 2 जीबी डाटा हर रोज़ मिलता है।
जियो का 98 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है जिन्हें सिर्फ इनकमिंग की जरूरत है। इस प्लान के बंद हो जाने के बाद अब ग्राहकों को कम-से-कम 129 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ रहा था। ऐसे में इस प्लान की वापसी ग्राहकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।
जियो के 98 रुपये वाले प्लान में अब 14 दिनों की वैधता मिल रही है, जबकि पहले इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती थी। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। साथ ही हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिल रहा है। इस प्लान में एसएमएस की सुविधा को खत्म कर दिया गया है। इस प्लान को आप जियो की वेबसाइट और माय जियो एप पर देख सकते हैं।




