गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक नाबालिग का कथित तौर पर अपहरण कर दो व्यक्ति उसे कब्रिस्तान ले गए और उससे दुष्कर्म किया। आरोपियों में से एक पीड़िता का परिचित है। पुलिस ने यह जानकारी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इजराइल और अशरफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मोदीनगर के निवाड़ी क्षेत्र में सोमवार अपराह्न की है जब एक आरोपी ने लड़की को पानी की टंकी के पास बुलाया और पीड़िता के वहां पहुंचने पर आरोपी तथा उसका मित्र जबरन उसे मोटरसाइकिल पर बैठकर कब्रिस्तान ले गए। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी ने नाबालिग से कथित तौर पर दुष्कर्म किया, जबकि दूसरा आसपास के क्षेत्र पर नजर रख रहा था।
उसने बताया कि जब पीड़िता ने शोर मचाया तो इन आरोपियों ने कपड़े से उसका मुंह दबा दिया और मारपीट भी की। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने माता-पिता से आपबीती बताई
जिसके बाद वे तत्काल उसे निवाड़ी पुलिस थाना लेकर आए और प्राथमिकी दर्ज कराई। तिवारी ने बताया कि लड़की की चिकित्सीय जांच कराई गई है और उसका बयान भी मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भी बलात्कार की घटना देखने को मिली था।