लखनऊ। सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन और उनका समर्थन करने वाले प्रियंक खड़गे पर यूपी में केस दर्ज हो गया है। दोनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। वकीलों की शिकायत के बाद दोनों नेताओं पर आईपीसी की धारा 153ए, 295ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उदयनिधि के खिलाफ इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल की ओर से दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को मलेरिया, डेंगू और कोरोना वायरस की तरह बताया था। उन्होंने कहा था कि इन चीजों का विरोध नहीं बल्कि इन्हें खत्म कर देना चाहिए। वहीं, प्रियंक खरगे ने कहा था कि कोई भी धर्म जो समान अधिकार नहीं देता या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता वह बीमारी के समान ही है।
उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस ने कहा था कि सर्वधर्म सम्भाव कांग्रेस की विचारधारा है। हालांकि, उन्होंने दूसरी लाइन में ही ये भी कह दिया कि सभी राजनीतिक दलों को अपनी बात कहने का हक है।