नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) ने कक्षा 12 के कम्पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड कि ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अपना स्कोर चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड की आईडी दर्ज करना होगा।
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र उमंग के मोबाइल ऐप पर विजिट कर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही स्कूल वाइज रिजल्ट संबंधित स्कूलों की ऑफिशियल ईमेल आईडी school [email protected] पर भी भेजा जाएगा।
सीबीएसई 12वीं की कम्पार्टमेंट की परीक्षा 23 अगस्त को कंपार्टमेंट के तहत छात्रों के परफॉरमेंस में सुधार के लिए आवेदन किए गए सभी विषयों के लिए आयोजित की गई थी। आपको बता दें कि 12वीं के लिए 33 परसेंट थ्योरी और इंटरनल मार्क्स दोनों शामिल होंगे। प्रैक्टिकल या इंटरनल के मार्क्स को बदला या संशोधित नहीं किया जाता है।