City NewsNationalTop Newsमुख्य समाचार

सीबीएसई ने रद्द की 10वीं की बोर्ड परीक्षा, 12वीं के लिए 1 जून को जारी होगी नई डेटशीट

नई दिल्ली। देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं। 12वीं के लिए सीबीएसई 1 जून को नई डेट शीट जारी करेगा। सीबीएसई कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं 4 मई 2021 से 14 जून 2021 होने को प्रस्तावित थीं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग के बीच आज सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया। इसके साथ ही बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दीं। यानी अब 10वीं के छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास किया जाएगा।

वहीं 12वीं के छात्रों के लिए नया परीक्षा शेड्यूल आगे जारी किया जाएगा। सीबीएसई के अनुसार, 1 जून 2021 को स्थिति को रिव्यू किया जाएगा इसके बाद तय किया जाएगा कि 12वीं की परीक्षा कब आयोजित कराई जा सकती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH