मुंबईः आईपीएल 2022 का 13वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर की टीम ने चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस सीजन यह राजस्थान की पहली हार थी। हालांकि, हार के बावजूद संजू सैमसन की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं बैंगलोर की टीम तीन में से दो मैच जीतकर छठे स्थान पर आ चुकी है। इस मैच में राजस्थान को लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी करने पड़ी और इस टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया। जोस बटलर ने 70 देवदत्त पडीक्कल ने 37 और हेटमेयर ने 42 रन की पारी खेली।
आरसीबी ने शाहबाज अहमद 45 और दिनेश कार्तिक 44 की बेहतरीन साझेदारी के चलते यह मैच पांच गेंद रहते चार विकेट से जीत लिया। इस दौरान कई रोमांचक पल मैदान पर देखने को मिले। चहल की पत्नी धनश्री ने उनके विकेट लेने पर जमकर जश्न मनाया। वहीं विराट के रन आउट होने पर उनके फैंस निराश हो गए। आइए देखते हैं इस मैच के रोमांचक पलों की खास तस्वीरें।
