नई दिल्ली। Reliance Jio 6 सितंबर से 11 सितंबर 2022 के बीच अपने प्लान्स के साथ रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को हर दिन 10 लाख रुपये तक का इनाम दे रही है। यह ऑफर कंपनी 4G सर्विस के 6 साल पूरे होने पर दे रही है। इसके लिए Reliance यूज़र्स को अपने फ़ोन नंबर पर रिचार्ज करवाना होगा। इस ऑफर का फायदा लेने के लिए यूजर्स को अपने जियो प्रीपेड नंबर को 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करना होगा। ये रिचार्ज ऑफर पीरियड के दौरान ही करवाना होगा।
जियो ने कहा कि यह ऑफर तमिलनाडु सर्कल के यूजर्स के लिए लागू नहीं है। यह माना जा सकता है कि तमिलनाडु के यूजर्स के अलावा, देश भर के अन्य Jio यूजर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने 5 सितंबर 2016 को 4G सर्विस को इंडिया में लांच किया था।
Reliance Jio ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। यह ऑफर लाइव हो चुका है और नया रिचार्ज प्लान पुराना प्लान खत्म होने के बाद ही शुरू होगा। ये ऑफर फिलहाल प्रीपेड कस्मटर्स को ही दिया जा रहा है। पोस्टपेड यूजर्स के लिए ये ऑफर वैलिड है या नहीं इसके बारे में फिलहाल कंपनी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।