लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में ठगी की शिकार एक पीड़िता पहुंची। उसने सीएम को बताया कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। ठगों ने एयर होस्टेस बनाने के नाम पर उससे 5 लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए हैं.।
गोंडा की रहने वाली कोमल यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंची। उसने सीएम को बताया कि अयोध्या के रहने वाले हरीश तिवारी और गोंडा के रहने वाले सुशील कुमार तिवारी ने उसे एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में उससे 5 लाख 15 हजार रुपये भी लिए गए।
पीड़िता ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस ठगी से जुड़ी सारी जानकारी उसके पास मौजूद है। महिला ने सीएम को आगे बताया कि आरोपियों ने महिला को मुम्बई बुलाया और कहा कि तुम्हारा इंडिगो में एयर होस्टेस के पद पर सिलेक्शन हो गया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया।
उधर सीएम योगी निर्देश पर जिला पुलिस ने खोंड़ारे थाने में आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।