IPL 2021Sports

आईपीएल शुरू होने से पहले ही चेन्नई को लगा तगड़ा झटका, अब क्या करेंगे धोनी

नई दिल्ली। आईपीएल के शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स को तगड़ा झटका लगा है। टीम के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड ने आईपीएल सीज़न 14 से अपना नाम वापस ले लिया है। हेज़लवुड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बिज़ी शेड्यूल को देखते हुए आईपीएल 2021 से हटने का फैसला किया है।

हेज़लवुड ने कहा, ‘पिछले 10 महीनों से अलग-अलग टाइम पर बायो-बबल और क्वारंटाइन में रह चुका हूं, तो मैंने इसीलिए अब क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है ताकि मैं अपने घर और ऑस्ट्रेलिया में कुछ समय बिता सकूं।’

हेज़लवुड ने आगे कहा, ‘आगे काफी बड़ा सीजन आने वाला है। वेस्टइंडीज का दौरा भी काफी लंबा होने वाला है। पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज और उसके बाद टी-20 विश्व कप और फिर एशेज। ऐसे में मेरे लिए अगले 12 महीने काफी बड़े होने वाले हैं और इसीलिए मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए मैं खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार रखना चाहता हूं। इसलिए, मैंने ये फैसला लिया है।’

बता दें की जोश हेजलवुड से पहले मिचेल मार्श और जोश फिलिप भी आईपीएल से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH