Sports

चेन्नई टेस्ट : टीम इंडिया की दूसरी पारी 286 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड को 482 का टारगेट

चेन्नई। रविचंद्रन अश्विन के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में 286 रन बना कर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा है।

इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। पहली पारी में रोहित शर्मा ने 161 रनों की शानदार पारी खेली और निचले क्रम में खेलते हुए पंत ने टीम के लिए नाबाद 58 रन जोड़े। इस तरह भारत 300 से ऊपर रन जोड़ने में काम किया

इंग्लैंड ने पहली पारी में बहुत बुरा प्रदर्शन किया और पूरी की पूरी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने बखूबी अपना काम किया। अपने होमग्राउंड पर खेल रहे अश्विन ने 5 विकेट झटके और इंग्लैंड की पारी को ख़तम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH