रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने उत्कल गौरव मधुसूदन दास के माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर नक्सली घटनाओं को लेकर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ और देश की जनता जानती है कि किसके राज में नक्सलवाद बढ़ा है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मधुसूदन दास के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उत्कल गौरव दिवस मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 35 लाख उत्कल समाज के लोगों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
सीएम साय ने कहा कि उड़ीसा प्रांत पहले पश्चिम बंगाल, बिहार और उड़ीसा तीनों एक राज हुआ करते थे। 1 अप्रैल 1936 को भाषा के आधार पर ओड़िशा प्रांत का निर्माण हुआ है। तब से 1 अप्रैल उत्कल दिवस के मनाते आ रहे हैं.आज हम सब उत्कल समाज का आभार व्यक्त करना चाहेंगे जिन्होंने हमें इस कार्यक्रम में बुलाया है।