नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते 9 से 19 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। एक दिन में 28 सौ से ज्यादा मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने ये फैसला लिया।
पिछले 24 घंटे में रायपुर में इस खतरनाक वायरस से 26 लोगों की जान चली गई। राजधानी में पहली मौत 29 मई को हुई थी। कलेक्टर एस भारती दासन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी।
उन्होंने बताया कि दूध वितरण के लिए समय निर्धारित किया गया है। शराब दुकानें, पर्यटन स्थल, शासकीय एवं निजी कार्यालय बंद रहेंगी। सरकार से अनुमति प्राप्त परीक्षाओं को छोड़कर बाकी अन्य परीक्षाए स्थगित रहेंगी।