NationalTop News

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली ‘Z’ कैटेगरी की सुरक्षा, आईबी की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय का फैसला

नई दिल्ली गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को ‘Z’ कैटगरी का सुरक्षा कवर दिया है। बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसी IB की रिपोर्ट के आधार पर राजीव कुमार को गृह मंत्रालय की तरफ से जेड कैटगरी की सुरक्षा दी गई है। IB ने राजीव कुमार के लिए खतरे का इनपुट दिया था।

जेड श्रेणी की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होते हैं। आर्म्ड फोर्स के 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहते हैं। 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, 12 तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो, 2 वॉचर्स शिफ्ट में और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहते हैं।

बता दें कि इस समय देश चुनावी मोड में जा चुका है। देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण के साथ होगी। वहीं, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठवां 25 मई को और सातवां चरण 1 जून को होगा। सभी चरणों के मतदान की काउंटिंग 4 जून को होगी।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH