RegionalTop News

मुख्यमंत्री भगवंत मान का जापान दौरा: पंजाब में निवेश बढ़ाने पर होगा फोकस

मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार से दस दिन के जापान दौरे पर रहेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान वह जापान की प्रमुख कंपनियों को पंजाब में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे और राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली इंडस्ट्रियल समिट में शामिल होने का निमंत्रण भी देंगे। मान का मुख्य जोर उद्योगों के विस्तार, उन्नत तकनीक लाने और जापानी कंपनियों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी बनाने पर रहेगा। इससे पहले भी मुख्यमंत्री जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ कई दौर की बैठकें कर चुके हैं।

पंजाब सरकार जापान के साथ उन्नत विनिर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा और वैश्विक सेवाओं जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना चाहती है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने जापानी दूतावास, जेट्रो, जेसीसीआईआई और पैनासोनिक, सुमितोमो, निप्पॉन, एनईसी, टोयोटा जैसी 25 से अधिक प्रमुख जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरकार का लक्ष्य युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना और निवेशकों के लिए स्थिर तथा भरोसेमंद वातावरण उपलब्ध कराना है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH