Top NewsUttarakhand

मुख्यमंत्री धामी ने जैनोली में जन-जन की द्वार अभियान के तहत सीधे संवाद कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न्याय पंचायत जैनोली में बहुद्देश्यीय शिविर के दौरान जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन-जन की द्वार और प्रशासन गांव की ओर अभियान शासन और जनता के बीच बेहतर तालमेल, सीधा संवाद, परस्पर विश्वास और सहभागिता को सशक्त करने की दिशा में प्रभावी पहल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान से न्याय और ग्राम पंचायत स्तर पर ही समस्याओं का तेजी से समाधान होगा, कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता आएगी और प्रत्येक ग्रामीण को लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीएमश्री जीआइसी जैनोली के जर्जर विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को सुरक्षित और बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

धामी ने शिविर में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि वे गांव-गांव जाकर छोटी-बड़ी सभी समस्याओं को सुनें, निदान करें और योजनाओं से जोड़ें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी सेवाएँ और सुविधाएँ प्रत्येक नागरिक को उनके द्वार पर उपलब्ध कराना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है, ताकि लोगों को समस्याओं के समाधान के लिए अनावश्यक दौड़भाग न करनी पड़े। इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, जिला अधिकारी अंशुल सिंह, सीडीओ रामजीशरण शर्मा और संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH