RegionalTop News

आज लॉन्च होगी ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’, भगवंत मान करेंगे शुभारंभ, 65 लाख परिवारों को मिलेगा 10 लाख तक कैशलेस इलाज

पंजाब सरकार आज मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का औपचारिक शुभारंभ करने जा रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे, जबकि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस योजना के तहत राज्य के करीब 65 लाख परिवारों को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। लाभार्थी परिवार सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में बिना किसी अग्रिम भुगतान के इलाज करवा सकेंगे। राज्य में फिलहाल 800 से अधिक निजी अस्पताल** इस योजना के अंतर्गत पैनल में शामिल किए गए हैं, जबकि सरकारी अस्पतालों में इलाज पूरी तरह निशुल्क रहेगा।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार योजना को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए यूथ क्लब के स्वयंसेवक घर-घर जाकर टोकन वितरित करेंगे। योजना का कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को आधार कार्ड और वोटर आईडी के साथ निर्धारित केंद्रों पर जाना होगा।

सरकार का कहना है कि इस योजना से न केवल आम लोगों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि पंजाब में स्वास्थ्य सुरक्षा और बेहतर इलाज तक पहुंच भी सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना को राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH