RegionalTop News

सियोल में प्रवासी पंजाबियों से मुख्यमंत्री मान की अपील: “अब जन्मभूमि की सेवा का समय”

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में बसे प्रवासी पंजाबियों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक सीधी और भावुक अपील रखी। अपनी विदेश यात्रा के दूसरे चरण में सियोल पहुंचे मान ने कहा कि अब समय आ गया है कि विदेशों में बसे पंजाबियों का अनुभव और नेटवर्क पंजाब की तरक्की में सीधा योगदान दे।

मान ने कोरियाप्रवासी पंजाबियों से आग्रह किया कि वे ब्रांड एम्बेसडर बनकर कोरियाई कंपनियों को पंजाब में निवेश के लिए प्रेरित करें। उनके मुताबिक पंजाब आज दुनिया के आकर्षक निवेश गंतव्यों में तेजी से उभर रहा है। उद्योग-हितैषी नीतियों और हालिया सुधारों की बदौलत राज्य सरकार पहले ही विदेशी निवेश का बड़ा हिस्सा आकर्षित कर चुकी है। उन्होंने कहा, “अगर पंजाब को सच में ‘रंगला पंजाब’ बनाना है, तो प्रवासी पंजाबी भी कंधे से कंधा मिलाकर आगे आएँ।”

क्यों मांगी मदद?

सियोल में समुदाय के साथ संवाद करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि प्रवासी पंजाबी हर देश में अपनी मेहनत, ईमानदारी और सफलता के लिए पहचाने जाते हैं। इसलिए वे कोरियाई कंपनियों को समझा सकते हैं कि पंजाब निवेश के लिए कितना अनुकूल और सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि सरकार ने *इन्वेस्ट पंजाब* के माध्यम से अब तक 1.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश सुनिश्चित किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरिया से आने वाला निवेश न सिर्फ युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार खोलेगा, बल्कि पंजाब की औद्योगिक नींव को और मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की नीतिगत स्थिरता, तेज फैसले और समय पर मंजूरियां निवेशकों के भरोसे को बढ़ा रही हैं। फास्टट्रैक सिंगल-विंडो सिस्टम और 173 सेवाओं की ऑटो-डीम्ड मंजूरी इसका सबूत है।

सियोल में बड़ी संख्या में मौजूद प्रवासी पंजाबियों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में हर जगह पंजाबियों ने अपने परिश्रम और संस्कृति का परचम लहराया है और अब समय है कि यही जुड़ाव पंजाब के आर्थिक विकास को नई दिशा दे। समुदाय ने उम्मीद जताई कि यह दौरा पंजाब-दक्षिण कोरिया सहयोग का नया अध्याय खोलेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH