Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी ने विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, बाबा का दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। सीएम ने यहां सतुआ बाबा आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम से पहले बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई।

इस दौरान उन्होंने षोडषोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन किया। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद अबतक 91 बार विश्वनाथ दरबार में मत्था टेक चुके हैं।

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन किया और दुनियाभर से आने वाले आस्थावान सनातनधर्मियों के लिए की गयी व्यवस्थाओ को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH