नई दिल्ली। चीन ने अपने उस सैनिक को छोड़ देने की गुहार लगाई है जो एलएसी लांघकर भारतीय सीमा में घुस आया था जिसके बाद भारतीय सेना ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। चीन ने कहा कि पकड़ा गया चीनी सैनिक “अंधेरे और मुश्किल भूगोल” के कारण भटक गया था।
चीनी सेना ने कहा कि भारतीय सेना को दोनों देशों द्वारा किए गए प्रासंगिक समझौतों का सख्ती से पालन करना चाहिए। भारतीय सेना को खोए हुए सैनिक को वापस करने के लिए समय बर्बाद नहीं करना चाहिए, ताकि दोनों देशों के बीच सीमा तनाव को कम करने और संयुक्त रूप से शांति बनाए रखने के लिए सकारात्मक कारकों को जोड़ा जा सके।
मालूम हो कि भारत और चीन के बीच लद्दाख में एलएसी के पास पिछले कुछ महीनों से गतिरोध बना हुआ है। दोनों देशों के सेनाएं सीमा पर आमने-सामने हैं। शुक्रवार को पकड़े गए सैनिक से भारतीय सेना पूछताछ कर रही है। सेना ने कहा है कि पीएलए के सैनिक के मामले को निर्धारित प्रक्रियाओं और परिस्थितियों के अनुसार हल किया जा रहा है। सैनिक से पूछताछ की जा रही है कि वह किन परिस्थितियों में भारतीय सीमा में घुसा है।