NationalTop News

LAC लांघकर भारतीय सीमा में घुसा चीनी सैनिक गिरफ्तार, सैन्य अधिकारी कर रहे पूछताछ

नई दिल्ली। एलएसी को लांघकर भारतीय सीमा में घुसे चीनी सेना के जवान को भारतीय सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सैन्य सूत्रों का कहना है कि इस चीनी सैनिक की गिरफ्तारी पैंगोंग झील के दक्षिण एरिया से की गई है।

सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए चीनी सैनिक ने दावा किया कि वह रास्ता भटक कर भारत की सीमा में प्रवेश कर गया था। तभी वहां तैनात भारतीय सैनिकों ने इसे पकड़ लिया। भारतीय सेना उसके दावे की सच्चाई जानने में जुटी है। उसकी गिरफ्तारी की सूचना पीएलए को दे दी गई है।

मालूम हो कि भारत और चीन के बीच लद्दाख में एलएसी के पास पिछले कुछ महीनों से गतिरोध बना हुआ है। दोनों देशों के सेनाएं सीमा पर आमने-सामने हैं। शुक्रवार को पकड़े गए सैनिक से भारतीय सेना पूछताछ कर रही है। सेना ने कहा है कि पीएलए के सैनिक के मामले को निर्धारित प्रक्रियाओं और परिस्थितियों के अनुसार हल किया जा रहा है। सैनिक से पूछताछ की जा रही है कि वह किन परिस्थितियों में भारतीय सीमा में घुसा है। पूछताछ पूरी होने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH